अहमदाबाद, 30 अक्टूबर, (वीएनआई) गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि मार्केटिंग के लिए लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल का इस्तेमाल किया जा रहा है।
गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को सरदार सरोवर नर्मदा बांध के सामने साधू बेट टापू पर बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' का लोकार्पण करेंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री वाघेला ने कहा कि उन्हें समारोह का आमंत्रण मिला है, लेकिन वे इस समारोह में शामिल नहीं होंगे।
पूर्व कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला ने कहा कि जब देश की सबसे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी सीबीआई में आंतरिक कलह सामने आई है, आरबीआई को लेकर विवाद सामने आया है तो प्रधानमंत्री मोदी को पहले उन मामलों को सुलझाना चाहिए, उसके बाद स्टेच्यू ऑफ यूनिटी की बात करनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा किस यूनिटी की बात कर रहे हो आप लोग? पहले सीबीआई और आरबीआई को एकजुट करो, गिरते रुपए को संभालो, तेल की कीमतों को कम करो। अगर सरदार पटेल की बात कर रहे हैं तो पहले जेल भेजे गए पाटीदार नेताओं को रिहा कीजिए।
No comments found. Be a first comment here!