नई दिल्ली, 24 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार की नीतियों को लेकर एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार पहले बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ करती और फिर इन्हीं कंपनियों को बैंक खोलने की अनुमित देती है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के एक बयान का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से सूट बूट की सरकार है। राहुल ने लिखा, क्रोनोलॉजी समझिए: पहले कुछ बड़ी कंपनियों की कर्जमाफी होगी। इसके बाद कंपनियों के टैक्स में भारी कटौती होगी। और अब, आम जनता की बचत के रुपए इन्हीं कंपनियों की तरफ से स्थापित किए गए बैंकों को दिए जाएंगे।
गौरतलब है रघुराम राजन ने बयान में बड़े कॉरपोरेट घरानों को बैंक खोलने की अनुमति देने को गलत बताया है।