दिल्ली, 25 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी जनता के बीच पूरी तरह सक्रिय हो गई है। आज इसी कड़ी में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने आनंद विहार में फ्लाईओवर का उद्घाटन किया।
आम आदमी पार्टी की तरफ से एक्स पर पोस्ट में लिखा- "मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली विधानसभा स्पीकर रामनिवास गोयल की मौजूदगी में 2.2 किमी लंबा 6-लेन आनंद विहार-दिलशाद गार्डन फ्लाइओवर जनता को किया समर्पित। आगे लिखा, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लाखों निवासियों को ट्रैफिक की समस्या से राहत मिलेगी। ये पिछले 10 वर्षों में AAP सरकार का 38वां फ्लाइओवर/अंडरपास है।"
गौरतलब है कि आनंद बिहार आईएसबीटी से बनाए गए 1.4 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर के शुरू होने से ट्रैफिक जाम कम होने की उम्मीद है। इससे खास तौर पर रामप्रस्थ कॉलोनी, विवेक विहार और श्रेष्ठ विहार के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!