ये मौसम
आज आप पर आशीष की बारिश हो सकती है ,तेज हवाएं आपकी चिंताओं को अपने साथ उड़ा ले जा सकती
मौसम की भविष्य वाणी कुछ भी हो ,आप ऐसे रहें जैसे मौसम वसंत का है
क्यों की कोई चीज़ कायम नहीं रहती ,इस लिए हर मौसम का आनंद उठाना चाहिए
जब मौसम गर्म हो तब दिमाग ठंडा रखिये ,जब मौसम ठंडा हो तब भीतर गर्माहट रखिये