लखनऊ, 22 दिसंबर, (वीएनआई) बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संसद में बाबासाहेब अंबेडकर के कथित अनादर पर भाजपा और अमित शाह को घेरते हुए कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनों पर भी सवाल उठाए हैं।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने एक्स पर एक के बाद तीन पोस्ट करके इस मामले में बीजेपी से लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी तक पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने कांग्रेस के बारे में कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने देश के लिए बाबासाहेब के संघर्ष को कमतर करके नजरअंदाज करने का काम किया है और 'पूरी तरह से धोखे और स्वार्थ की राजनीति'में लिप्त है। उन्होंने बीजेपी की भी जमकर खिंचाई की है।
मायावती ने एक्स पर लिखा है, 'परमपूज्य बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर का अमित शाह द्वारा संसद में किए अनादर को लेकर देश भर में लोगों में भारी आक्रोश,लेकिन उनकी उपेक्षा व देशहित में उनके संघर्ष को हमेशा आघात पहुंचाने वाली कांग्रेस पार्टी का इसको लेकर उतावलापन विशुद्ध छलावा व स्वार्थ की राजनीति।' एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा है, 'बाबा साहेब का नाम लेकर उनके अनुयाइयों के वोट के स्वार्थ की राजनीति करने में कांग्रेस व भाजपा आदि पार्टियां एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं व बाबा साहेब के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ने से रोकने के लिए सभी पार्टियां बीएसपी को आघात पहुंचाने के षडयंत्र में लगी रहती हैं।' उन्होंने आगे अखिलेश यादव की पार्टी को जातिवादी पार्टी बताते हुए लिखा, 'वास्तव में बाबा साहेब सहित बहुजन समाज में जन्मे महान संतों,गुरुओं,महापुरुषों को भरपूर आदर-सम्मान केवल बीएसपी की सरकार में ही मिल पाया,जो इन जातिवादी पार्टियों को हजम नहीं। खासकर सपा ने तो द्वेष के तहत नए जिले,नई संस्थाओं व जनहित योजनाओं आदि के नाम भी बदल डाले।'
No comments found. Be a first comment here!