कराकस, 1 अगस्त (वीएनआई)| अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों को लेकर वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मडुरो ने कड़ी आलोचना की है। ये प्रतिबंध हिंसक प्रदर्शनों के बीच वेनेजुएला में विवादास्पद संवैधानिक एसेंबली चुनाव कराए जाने की वजह से लगाए गए हैं।
मडुरो ने बीते सोमवार को टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा, आप ट्रंप के साथ हैं या वेनेजुएला के साथ। आप ट्रंप के साथ हैं या लोकतंत्र के साथ। आप ट्रंप के साथ हैं या विश्व के स्वतंत्र लोगों के साथ। यह आपका फैसला है। उन्होंने कहा, "अमेरिका के इस फैसले से उनकी कमजोरी, उनकी निराशा, उनकी नफरत झलकती है।
मडुरो ने राष्ट्रीय संविधान सभा (एएनसी) को बर्खास्त करने की अमेरिका की चेतावनी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, मैं बाहरी सरकारों के निर्थक आदेशों का पालन नहीं करता। मडुरो ने कहा, ट्रंप के आदेशों का खुद उनके देश में पालन नहीं होता। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हर्बर्ट आर.मैक्मास्टर ने सोमवार को अमेरिकी सरकार द्वारा वेनेजुएला पर लगाए गए सीधे प्रतिबंधों का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!