आप की दूसरी लिस्ट जारी, सिसोदिया जंगपुरा से लड़ेंगे, कई विधायकों का कटा पत्ता

By VNI India | Posted on 9th Dec 2024 | राजनीति
मनीष सिसोदिया

नई दिल्ली, 9 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर आज सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने अपनी 20 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदली है और उन्हें पटपड़गंज  की जगह जंगपुरा विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वहीं  पटपड़गंज से मशहूर शिक्षक अवध ओझा लड़ेंगे।

इसके अलावा पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट में नरेला से दिनेश भारद्वाज, चांदनी चौक से पुनरदीप सिंह साहनी (सेबी), पटेल नगर से परवेश रतन,आदर्श नगर से मुकेश गोयल, मंगोलपुरी से राकेश जाटव धर्मरक्षक, मादीपुर से राखी बिडला, तिमारपुर से सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू, रोहिणी से प्रदीप मित्तल, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, पालम से जोगिंदर सोलंकी ,बिजवासन से सुरेंद्र भारद्वाज और मुंडका से जसबीर कारला को टिकट दिया गया है। इसके अलावा देवली से प्रेम कुमार चौहान, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, कृष्णा नगर से विकास बग्गा, शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी, त्रिलोकपुरी से अंजना पारछा और गांधी नगर से नवीन चौधरी (दीपू) को टिकट दिया गया है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india