दिल्ली, 22 अगस्त, (वीएनआई)दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को पनी विधायक निधि का इस्तेमाल विकास कार्यों में करने की दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने दे दी है। वहीं दिल्ली शराब नीति मामले की सुनवाई को 20 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है।
गौरतलब है सिसोदिया ने कोर्ट में याचिका दायर करके अपील की थी कि उनकी विधायक निधि के पैसों को निकालने की इजाजत दी जाए, जिसका इस्तेमाल विकास कार्यों में किया जा सके। सिसोदिया के वकील ने कोर्ट में कहा कि इससे पहले भी कोर्ट ने विधायक निधि को रिलीज करने की इजाजत दी है। मनीष सिसोदिया की इस याचिका का सीबीआई ने कोई विरोध नहीं किया। मनीष सिसोदिया की ओर से विधायक निधि को विकास कार्यों में इस्तेमाल करने के लिए रिलीज करने के लिए याचिका दायर की गई थी।
वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट शराबी नीति से जुड़े मामले की सुनवाई की याचिका एक बार फिर से टल गई है। इस मामले की सुनवाई 20 सितंबर तक के लिए टाल दी गई है। कोर्ट ने निर्देश दिया है कि इस मामले की चार्जशीट की एक प्रति सभी आरोपियों को दी जाए।
No comments found. Be a first comment here!