काबुल, 17 दिसम्बर (वीएनआई)| अफगानिस्तान के कंधार प्रांत में आज एक वाहन में सवार लोगों पर कुछ बंदूकधारियों ने हमला कर दिया जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। इन मृतकों में पांच महिलाएं भी हैं।
समाचार एजेंसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंधार शहर में बंदूकधारियों ने एक वाहन पर गोलियों से हमला कर दिया, जिसमें हवाईअड्डे में कार्यरत पांच महिला कर्मचारियों और ड्राइवर की मौत हो गई।