नई दिल्ली,20 मार्च (वी एन आई) तो आदित्यनाथ योगी अविवाहितो की इस ब्रिगेड के सबसे नये सदस्य बन गये है.कल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही देश में अविवाहित मुख्यमंत्रियों की सूची में एक और नाम जुड़ गया. इसके अलावा हरियाणा के 62 वर्षीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल (54) उत्तराखंड के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री 56 वर्षीय त्रिवेंद्र सिंह रावत और बीजद प्रमुख एवं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (70) ने भी शादी नहीं की है.
यूपी के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री कट्टर हिन्दुत्ववादी नेता माने जाने वाले 44 वर्षीय आदित्यनाथ देश की सर्वाधिक आबादी वाले राज्य के पहले अविवाहित पुरुष मुख्यमंत्री हैं. पटनायक और पश्चिम बंगाल की 62 वर्षीया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को छोड़कर शेष सभी अविवाहित मुख्यमंत्री बीजेपी से हैं.
देश के शीर्ष नेताओं में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी (46), बसपा प्रमुख मायावती (61) और वरिष्ठ भाजपा नेता उमा भारती (57) भी अविवाहित हैं.