वसुंधरा राजे का खास 'दो अक्टुबर'-अस्पताल मे झाड़ू पौंछा लगाया फिर रामू के टी स्टॉल पर चाय-चौपाल

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Oct 2015 | राजनीति
altimg
नई दिल्ली/जयपुर,2 अक्टूबर( अनुपमा जैन,वी एन आई) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्म दिन दो अक्टुबर राजस्थान की मुख्य मंत्री वसुंधरा राजे के लिये खास रहा. महात्मा गॉधी के जन्म दिन श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद वेआज सवाईमाधोपुर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने निकल गईऔर शहर के कई स्थलो का सफाई निरीक्षण करने के बाद जिला अस्पताल पहुंची। अस्पताल के विभिन्न वार्डों एवं वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान अस्पताल परिसर ्मे­ एक स्थान पर मुख्यमंत्राी को गंदगी दिखाई दी तो उन्होंने पौंछा और पानी की बाल्टी मंगवाई और खुद ही पौंछा लगाना शुरू कर दिया। मुख्यमंत्राी ्के साथ सांसद श्री सुखबीर सिंह जौनपुरिया, विधायक श्रीमती दीया कुमारी एवं मानसिंह गुर्जर से भी पौंछा लगवाया। मुख्यमंत्राी ने कहा कि यदि सभी लोग स्वच्छता को अपनी आदत बना ले तो हर गांव और हर शहर हमेशा चमकता हुआ नजर आएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के बिना ्तरक्की हो सकती और हर व्यक्त्ति को यह बात समझनी चाहिए। पर्यटक ्भी वही आय­गे जहां साफ-सफाई होगी। हम सबको मिलकर अपने घर, मौहल्ले, गांव, शहर, प्रदेश और देश को स्वच्छ बनाना है, ताकि हम प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वच्छ भारत अभियान के सपने को साकार कर सके।µ अस्पताल के निरीक्षण के बाद वे चाय पीने निकटवर्ती रामू सैनी की टी स्टॉल पहुंच गई। यहां उन्होंने टी स्टॉल के बाहर लगी बेंच पर बैठकर सांसद एवं विधायकों के साथ चाय पी। देखते ही देखते वहां चौपाल जैसा माहौल हो गया। मुख्यमंत्राी को स्टॉल पर चाय पीता देख लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। इस दौरान मुख्यमंत्राी ने सवाईमाधोपुर वासियों से जिले की समस्याओं के बारे म­ भी चर्चा की। उन्होंने इस मौके पर शहर को साफ-सुथरा रखने और आकर्षक बनाने के लिए जनभागीदारी निभाने का आह्वान किया। वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Quote of the Day
Posted on 14th Nov 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 1st Jan 2021

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india