नई दिल्ली, 27 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली के उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में हुए प्रदर्शन दौरान भड़की हिंसा में अब तक 27 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 200 लोग घायल है।
दिल्ली पुलिस ने भी दावा किया कि हालात काबू में हैं। वहीं एनएसए अजीत डोभाल ने भी बुधवार को एक बार फिर हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और कहा कि सब शांत है। वहीं दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक को नेताओं के भड़काऊ वीडियो देखने हैं, जिसके बाद पुलिस को आज दोपहर 2.15 बजे हाई कोर्ट में जवाब देना है।
No comments found. Be a first comment here!