भोपाल, 11 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कमलनाथ की सरकार को कोई खतरा नहीं है।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने कहा है कि आने वाले दिनों में होने वाला फ्लोर टेस्ट सबको चौंका देगा। दिग्विजय सिंह ने सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने पर हैरानी भी जताई। बाद में उन्होंने अपने ट्वीट्स के जरिए ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर शब्द बाण भी छोड़े। गौरतलब है मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस छोड़ दी है। इस बगावत से कमलनाथ सरकार खतरे में आ गई है।
दिग्विजय सिंह ने कहा कि जिस भी दिन फ्लोर टेस्ट होगा, उसके नतीजे सबको चौंका देंगे। उन्होंने कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में वह जिस तरह का धैर्य दिखा रहे हैं, मैं उसकी कद्र करता हूं। दिग्विजय सिंह ने आगे सिंधिया को आड़े हाथ लेते हुए कहा, उन्हें अमित शाह या निर्मला सीतारमण की जगह देनी चाहिए, वह इन दोनों से बेहतर काम कर सकते हैं। हम कामना करते हैं कि वह मोदी-शाह के संरक्षण में आगे बढ़ेंगे। हम महाराज को बधाई देते हैं।
No comments found. Be a first comment here!