अमेठी, 05 जुलाई, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी में है, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि आरएसएस के नेता महात्मा गांधी की बात करते हैं लेकिन नाथूराम गोडसे को आदर्श मानते हैं।
राहुल गाँधी ने पार्टी की सोशल मीडिया टीम की बैठक में कहा, ‘आरएसएस का देश की आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं रहा है. आरएसएस इतिहास को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस महात्मा गांधी का नारा लगाते हैं और नाथूराम गोडसे को अपना आदर्श मानते हैं। उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग झूठे प्रचार के आदी बन चुके है। आजादी से लेकर देश के हर क्षेत्र में इतिहास है कि गांधी, नेहरू, इंदिरा और राजीव का देश के प्रति योगदान छिपा नहीं है।
इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी देश में 'बुलेट ट्रेन नहीं बल्कि मैजिक ट्रेन' चला रहे हैं जो कभी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा, 'जीएसटी ने देश को बरबादी के कगार पर खड़ा कर दिया है, मोदी ने देश के गरीबों का पैसा देश के पांच उद्योगपतियों को बांट दिया है. आम आदमी महंगाई से परेशान है। राहुल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री चीन के राष्ट्रपति के साथ झूला झूल रहे हैं और वो हमारी जमीन हथियाने की योजना में लगा है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ''डोकलाम के हालात ठीक नहीं हैं, पाकिस्तान की हरकतें आप सब देख रहे हैं. नरेंद्र मोदी के हाथों में देश सुरक्षित नहीं है।
.
No comments found. Be a first comment here!