लखनऊ, 1 नवंबर (वीएनआई)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर आज सुबह मुंबई से मॉरीशस के लिए रवाना हो गए। उनके साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी गए हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
योगी वहां 183वें प्रवासी भारतीय दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री के साथ प्रमुख सचिव एस.पी. गोयल और प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी भी गए हैं। योगी ने मॉरीशस जाने के लिए पिछले सप्ताह ही अपने पासपोर्ट का रिनुअल करवाया था। वह वहां प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों से मुलाकात कर उन्हें उप्र में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!