पाल्मा (स्पेन)11 दिसंबर ( शोभनाजैन/ वीएनआई ) स्पेन की राजकुमारी क्रिस्टीना और उनके पति के खिलाफ भ्रष्टाचार और कर घोटाले मामले में आज अदालत में पेशी हो रही है, सभी स्पेनवासियो की निगाहें इस मामले को लेकर स्पेन के राजघराने पर टिकी है. स्पेन के राजघरानेमें छठे स्थान की उत्तराधिकारी और चार बच्चों की मां, 50 वर्षीय क्रिस्टीना स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम की बहिन है. स्पेन में वर्ष 1975 में तानाशाह जनरल फ्रांसिस्को फ्रैंको के निधन के बाद राजशाही फिर से बहाल हुई थी जिसके पश्चात क्रिस्टीना राजवंश की पहली सदस्य हैं जिनके खिलाफ अदालत में इस तरह के आपराधिक आरोप लगाये गये हैं. क्रिस्टीना के अलावा, 17 अन्य लोगों पर भी मुकदमा चलेगा जिनमें उनके पति और पूर्व ओलंपिक हैंडबॉल खिलाडी इनाकी उरदांगरिन भी शामिल हैं.
भ्रष्टाचार का यह मामला नूज इंस्टीट्यूट के कारोबारी सौदों से संबंधित है.नूज इंस्टीट्यूट पाल्मा में स्थित एक दानार्थ संगठन है जिसकी अध्यक्षता वर्ष 2004 से 2006 तक 47 वर्षीय उनके पति उरदांगरिन ने की थी. उन पर तथा उनके पूर्व कारोबारी पार्टनर डिएगो टॉरेस पर नूज इंस्टीट्यूट को दो क्षेत्रीय सरकारों की ओर से दिये गये 67 लाख डॉलर के सार्वजनिक कोषों की हेराफेरी करने का आरोप है. यह कोष खेल और अन्य आयोजन करने के लिए दिये गये थे. स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम ने भ्रष्टाचार के मामलों में कडाई , प्रतिबद्धता दिखाते हुए और राजघराने की छवि बचाने के लिए अपनी बहिन पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनसे संबंध तोड़ लिए और उनका डचेस ऑफ पाल्मा और उनके पति का ड्यूक ऑफ पाल्मा का खिताब भी उनसे ले लिया गया. हालांकि क्रिस्टीना का स्पेन के राजघराने में छठे स्थान की उत्तराधिकारी होने का अपना हक़ अभी नहीं छोड़ा है, यह अधिकार वे स्वेच्छा से ही छोड़ सकती है. क्रिस्टीना लगातार इन आरोपों से इंकार करती रही है
राजशाही के भ्रष्टाचार का यह मामला दुनिया में खासी सुर्ख़ियो में रहा है. वहां बडी संख्या में लोग और दुनिया के विभिन्न हिस्सों से आये संवाददाता मौजूद हैं.वी एन आई