जयपुर, 22 मार्च, (वीएनआई) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से आरएसएस और भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आरएसएस का सरकार पर अतिरिक्त संवैधानिक अधिकार है।
कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने कहा बिना आरएसएस की मर्जी के कोई मुख्यमंत्री, मंत्री नहीं बनता है। भाजपा की मौजूदा स्थिति यही है, आरएसएस की मर्जी के बिना यहां कोई फैसला नहीं लिया जाता हैऐ। उन्होंने कहा कि बेहतर हो कि आरएसएस का राजनीतिक दल के रूप में परिवर्तन हो और उसका भाजपा में विलय हो जाए, हमे इससे कोई दिक्कत नहीं है। गहलोत ने आगे कहा कि आरएसएस सांस्कृतिक संगठन है, उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। जब उसपर पाबंदी लगाई गई थी तो इन लोगों ने लिखित में यह आश्वासन दिया था कि वह कभी राजनीति में शामिल नहीं होंगे।
No comments found. Be a first comment here!