बेंगलुरु, 26 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार गिरने के बाद आज सुबह भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा राज्यपाल वजुभाई वाला से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया। जिसके बाद आज शाम 6 बजे येदियुरप्पा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
राज्यपाल वजुभाई वाला ने बीएस येदियुरप्पा को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 31 जुलाई तक का समय दिया है। 31 जुलाई तक उनको सदन में फ्लोर टेस्ट से गुजरना होगा। वहीं येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि मैं सरकार बनाने का दावा पेश करने और मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए राज्यपाल से मिला। राज्यपाल से मुलाकात कर उनको 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा और बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है। राज्यपाल इसको लेकर राजी हो गए हैं। और मैंने उन्हें इस बाबत पत्र भी सौंपा। मैं आज शाम छह बजे शपथ लूंगा।
No comments found. Be a first comment here!