ऑस्ट्रेलिया/न्यूज़ीलैंड, 27 फरवरी, (वीएनआई), आईसीसी विश्वकप 2015 में कल यानी 28 फरवरी शनिवार को दो मुकाबले खेले जायेंगे, पहले टूर्नामेंट का 20 वां मुक़ाबला पूल ए में न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ईडन पार्क, ऑकलैंड में भारतीय समयनुसार सुबह 6:00 बजे खेला जायेगा। जबकि दिन का दूसरा और टूर्नामेंट का 21 वां मुक़ाबला पूल बी में भारत और यूएई के बीच वाका, पर्थ में भारतीय समयनुसार दोपहर 12:00 बजे से खेला जायेगा। दोनों ही मैचों का प्रसारण हिंदी में स्टार स्पोर्ट 2 और 3 पर किया जायेगा।
पहले मुकाबले की बात करे तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड दोनों ही टीमें अपने ग्रुप में क्वार्टर फाइनल की शीर्ष दो टीमें बानी हुई है, ऑस्ट्रेलिया ने अपने खेले दो मैच में पहले मुकाबले में इंग्लैंड को हराया तो दूसरा मुक़ाबला बांग्लादेश के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द घोषित हो गया था, तो वंही न्यूज़ीलैंड ने अपने खेले तीनो मैच में पहले मुकाबले में श्रीलंका फिर स्कॉटलैंड और इंग्लैंड को हारकर शीर्ष पर बानी हुई है। दोनों ही टीमें कल के मैच में अपने आपको एकदूसरे से सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए मैदान में उतरेंगी । दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर, एरोन फिंच, शेन वाटसन, माइकल क्लार्क (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, ग्लेंन मैक्सवेल, मिचेल मार्श, ब्रैड हैडिन (विकेटकीपर), मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस.
न्यूज़ीलैंड: ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, केन विलियम्सन, रॉस टेलर, ग्रांट एलियट , कोरी एंडरसन, लुक रांची (विकेटकीपर), डेनियल वेटोरी, ट्रेंट बोल्ट, टीम सौथी, एडम मिल्ने
दिन के दूसरे मुकाबले की बात करे तो भारत और यूएई और दोनों टीमों में कागज़ से लेकर प्रदर्शन तक बहुत फ़र्क़ है, भारतीय टीम जहां अपने पहले दोनों मुकाबले पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से जीतकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर बानी हुई है, वंही यूएई आयरलैंड और ज़िम्बाब्वे से अपने दोनों मुकाबले कड़ा संगर्ष देने के बाद हर चुकी है, भारत हालाँकि मज़बूत टीम है लेकिन यूएई भारत के सामने अच्छा प्रदर्शन कर सबको चकित करना चाहेगी। दोनों टीमों की संभावित टीम की बात करे तो वो इस प्रकार है:-
भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/ विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, स्टुअर्ट बिन्नी/भुवनेश्वर कुमार, आर आश्विन, मोहित शर्मा, उमेश यादव
यूएई : अमजद अली, आंद्री बेरेंगेर, कृष्णा चन्द्रन, खुर्रम खान, स्वप्निल पाटिल (विकेटकीपर), शैमन अनवर, रोहन मुस्तफा, मोहम्मद नवेद, अमजद जावेद, मोहम्मद तौक़ीर (कप्तान), मंजुला गुरुगे