नई दिल्ली, 20 अप्रैल, (वीएनआई) देशभर में कोरोना संकट के कारण जारी लॉकडाउन के बीच आज से कई राज्यों में दी जारी मामूली ढील के दौरान केरल सरकार द्वारा लॉकडाउन में ज्यादा छूट दिए जाने पर केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने नाराजगी जताते हुए केरल सरकार को पत्र लिखा है।
सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पत्र में केरल सरकार से कहा है कि राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर संशोधित दिशानिर्देश जारी किए हैं और इस आदेश में केरल सरकार ने उन गतिविधियों को खोलने की अनुमति दी है, जिन गतिविधियों की इजाजत 15 अप्रैल के गृह मंत्रालय की गाइडलाइन में नहीं दी गई है। केरल सरकार द्वारा अनुमति दी गई ऐसी अतिरिक्त गतिविधियों में स्थानीय कार्यशालाओं को खोलना, नाई की दुकानें, रेस्तरां, बुक स्टोर, शहरों/ कस्बों में छोटी दूरी के लिए बस यात्रा को इजाजत शामिल है, जिनकी इजाजत गृह मंत्रालय द्वारा नहीं दी गई है। इस पत्र में आगे कहा है कि केरल सरकार ग्रह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन को कमजोर करने और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत जारी किए गए आदेशों का उल्लंघन है।
No comments found. Be a first comment here!