जयपुर, 04 अगस्त, (वीएनआई) राजस्थान में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 6,000 किलोमीटर लंबी यात्रा शुरू करने जा रही हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे आज 58 दिनों तक चलने वाली 6,000 किलोमीटर यात्रा शुरू करने जा रही हैं और इस 'राजस्थान गौरव यात्रा' के दौरान वसुंधरा राजे 200 में से 165 विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। जबकि इस दौरान 371 स्थानों पर यात्रा का स्वागत किया जाएगा।
वसुंधरा राजे अपनी यात्रा की शुरुआत उदयपुर संभाग के चारभुजा नाथ मंदिर से कर रही हैं जबकि ये यात्रा 30 सितंबर को पुष्कर में समाप्त होगी। इस दौरान राजस्थान के मंत्री गुलाब चंद कटारिया और विधायक अशोक परनामी सड़कों पर रहेंगे। वहीं कांग्रेस ने इस यात्रा को लेकर भी बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा इस गौरव यात्रा के जरिए सरकार की नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!