रायपुर, 11 मार्च | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने आज सुबह घात लगाकर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआरपीएफ) के दल पर हमला कर दिया, जिसमें 11 जवान शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी लूट लिए।
राज्य के नक्सल अभियान के विशेष पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी ने संवाददाताओं को बताया कि सीआरपीएफ 219 बटालियन के 110 जवान रोड ओपनिंग के लिए सुकमा जिले के इंजरम और भेज्जी के बीच कोत्ताचेरु में तैनात थे। इसी बीच नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट कर दिया और गोलीबारी शुरू कर दी। इस हमले में 11 जवान शहीद हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सली हमले के बाद जवानों के हथियार भी लूट ले गए। हमले में घायल तीन जवानों को हैलीकॉप्टर से रायपुर लाया जा रहा है। आईएएनएस