नई दिल्ली, 19 जनवरी, (वीएनआई) कांग्रेस के लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों पर एक बुकलेट जारी करते हुए कहा है कि मोदी सरकार उनको छू नहीं सकती है क्योंकि वो एक साफ सथुरी छवि के इंसान हैं लेकिन उनको गोली से मरवा सकती है।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने आज प्रेस वार्ता में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक ट्वीट को लेकर हुए सवाल पर कहा, मुझे किसानों को अपने बारे में बताने या सफाई देने की जरूरत नहीं है। मैं भट्टा परसोल में भी किसानों के साथ था और भूमि अधिग्रहण कानून के समय भी। जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी बताएं कि वो कहां थे। एक बात और समझ लीजिए मेरा चरित्र साफ है। मैं नरेंद्र मोदी और इस सरकार से नहीं डरता। मैं साफ सथुरा आदमी हूं, ये मुझे छू नहीं सकते। गोली मार सकते हैं, ये अलग बात है।
राहुल गाँधी ने आगे कहा, मैं अपने देश के लिए खड़ा रहूंगा। सब अलग हो जाएंगे तो भी मैं अकेला खड़ा रहूंगा। ये मैं अपना धर्म समझता हूं। जिसके लिए देश में आजादी की लड़ाई लड़ी गई, आज उस पर हमला हो रहा है। इसलिए मैं खड़ा हूं और लड़ रहा हूं। मुझे बताइए कि जेपी नड्डा हैं कौन? मैं जेपी नड्डा के सवालों का जवाब नहीं दूंगा, सिर्फ किसानों और देश के सवालों का जवाब दूंगा। उन्होंने आगे कहा, हर इंडस्ट्री में चार-पांच लोगों का एकाधिकार बढ़ रहा है, मतलब इस देश के चार-पांच नए मालिक हैं। आज तक खेती में एकाधिकार नहीं हुआ। नरेंद्र मोदी चार-पांच लोगों के हाथों में खेती का पूरा ढांचा दे रहे हैं। आज देश में त्रासदी ये है कि सरकार देश की समस्या पर बात नहीं कर रही है। किसानों से जुड़े ये बिल सिर्फ किसान ही नहीं युवाओं के लिए भी महत्वपूर्ण है। यह वर्तमान के बारे में नहीं बल्कि आपके भविष्य के बारे में है।