नई दिल्ली, 18 जनवरी, (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण और सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए भूमि पूजन करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आज सुबह 10:30 बजे इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएमओ ने आगे बताया ये मेट्रो परियोजनाएं इन दोनों शहरों में पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन प्रणाली उपलब्ध कराएगी। वहीं इस कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है अहमदाबाद मेट्रो रेल की परियोजनाओं पर कुल लागत 5384.17 करोड़ रुपये होगी। वहीं सूरत मेट्रो रेल परियोजना की कुल लंबाई लगभग 40.35 किलोमीटर होगी। जिसकी अनुमानित लागत 12020.32 करोड़ रुपये हैं।