नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा जारी चुनावी घोषणा पत्र के बीच भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने भी अपना एक घोषणा पत्र जारी किया है.
गौरतलब है वरुण गांधी अक्सर अपनी पार्टी से जुदा राय रखने के लिए चर्चा में रहते हैं। कई ऐसे मौके आए हैं जब वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार और पार्टी के लिए अपने बयान से मुश्किल खड़ी कर दी है। यही वजह है कि उन्हें पार्टी चुनाव प्रचार से दूर रखती है।
वरुण गांधी ने अब अलग से अपना एक रूरल मैनिफेस्टो जारी किया है जोकि मुख्य रुप से ग्रामीणों और किसानों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया या है। इस मैनिफेस्टो की खास बात यह है कि इसे एक किताब के रूप में जारी किया गया है। वहीं वरुण गांधी के करीबियों की मानें तो पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद वरुण गांधी एकमात्र गांधी परिवार में ऐसे सदस्य हैं जिन्होंने कोई किताब लिखी है। बहरहाल वरुण गांधी अपनी इस किताब को लेकर चर्चा में हैं, जिसने खुद उनकी ही पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!