नई दिल्ली, 28 फरवरी (वीएनआई)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज हाल ही में टी-20 विश्व कप जीतने वाली भारत की दृष्टिहीन क्रिकेट टीम के सदस्यों ने मुलाकात की।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मोदी ने विश्व कप जीतने पर टीम को बधाई दी और कहा कि वह भविष्य में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखे। भारतीय टीम के सदस्यों ने प्रधानमंत्री को एक ऑटोग्राफयुक्त बल्ला गिफ्ट किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री को एक टीम जर्सी भी दी गई, जिस पर उनका नाम लिखा था।मोदी ने उस बल्ले पर अपना ऑटोग्राफ दिया।
गौरतलब है भारतीय टीम ने 28 जनवरी से 12 फरवरी तक भारत के विभिन्न शहरों में आयोजित टी-20 विश्व कप के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था।