काराकस, 8 जून (वीएनआई)| वेनेजुएला में संविधान में सुधार के लिए राष्ट्रपति निकोलस मदुरो द्वारा संविधान सभा के निर्वाचन के प्रयास के खिलाफ एक और प्रदर्शन में एक 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई और 195 से अधिक लोग घायल हो गए।
विपक्षी गठबंधन डेमोक्रेटिक यूनिटी राउंडटेबल (एमयूडी) ने यह जानकारी दी। 'एफे न्यूज' की रिपोर्ट के अनुसार, एल हतीलो नगरपालिका के मेयर डेविड मोलांसकी ने बताया कि 'शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे लोगों के दमन के लिए शहर भर में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों द्वारा बुधवार को कई क्रूर घटनाएं दर्ज हुईं।' मोलांसकी ने कहा कि बुधवार को हिंसा में एक 17 वर्षीय की मौत हो गई जबकि 196 लोग घायल हुए। इनमें से एक को आईसीयू में भर्ती किया गया है। एमयूडी के प्रवक्ता ने आज रात एक और प्रदर्शन का आह्वान किया है।