नई दिल्ली, 12 नवंबर, (वीएनआई) केंद्र में एनडीए के सहयोगी आरएलएसपी के उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपने विधायक तोड़ने का आरोप लगाया है।
गौरतलब है भाजपा ने भले ही सीटों के बंटवारे को लेकर भले ही फॉर्युमा तय कर लिया हो, लेकिन बिहार से आ रही खबरों के अनुसार एनडीए में अभी कुछ ठीक नहीं चल रहा है। सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दो विधायक पार्टी छोड़कर जनता दल यूनाइटेड के पाले में जा सकते हैं। वहीं 2019 के आम चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर पहले से बिहार में एनडीए के घटक दलों में पेच फंसा हुआ है। ऐसे में नीतीश के साथ आरएलएसपी के विधायकों के जाने से नई खिचड़ी पक सकती है।
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने दिल्ली में कहा कि नीतीश कुमार हमारे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार आरएलएसपी को नुकसान पहुंचाने पर उतर आए हैं, लेकिन वह हमें कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकते। वह एनडीए का हिस्सा हैं और हम भी। उन्हें ऐसे प्रयास नहीं करने चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!