शरजाह, 4 नवंबर (वीएनआई) पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और अनुभवी ऑल राउंडर शोएब मलिक ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है. इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरा टेस्ट उनका अंतिम टेस्ट होगा. पांच बाद टीम में वापसी करने के बाद सीरीज के पहले टेस्ट में दोहरा शतक(245) लगाकर शानदार वापसी की थी लेकिन इसके बाद दोनों टेस्ट में मलिक कामयाब नही रहे .
शारजाह में जारी तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने कल टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान एक प्रेस कांफ्रेंस में किया.
उनका कहना है कि वो 2019 के विश्व कप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं और संन्यास लेने की दूसरी वजह ये है कि वो अपने परिवार को ज़्यादा समय देना चाहते हैं.मलिक ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं इस मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. टेस्ट मैच से हटने का कारण मेरी खराब फॉर्म नहीं है बल्कि मैं अपने परिवार को अधिक समय देना चाहता हूं और विश्व कप 2019 पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं. ’’भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से 2010 में शादी करने वाले मलिक ने कहा, ‘‘आज मुझे लगा कि यह संन्यास लेने और युवा खिलाड़ी के लिये स्थान छोड़ने का सही समय है. पाकिस्तान के पास कई प्रतिभाएं हैं जो यह जगह भर सकते हैं.
गौरतलब है कि शोएब ने पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 1,898 रन बनाए जिसमें तीन शतक और आठ अर्धशतक शामिल हैं, उन्होने 29 विकेट लिए हैं.उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी भी की, जिसमें पाकिस्तान ने दो मैच हारे और एक ड्रॉ रहा.
इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मौजूदा टेस्ट सिरीज़ से ठीक पहले उन्होंने पांच साल बाद पाकिस्तानी टेस्ट टीम में नाट्कीय वापसी की जब चोटिल अज़हर अली की जगह उनको टीम म रखा गया
इस सिरीज़ में शोएब मलिक ने अबु धाबी टेस्ट की पहली पारी में डबल सेंचुरी लगाई थी, हालांकि इसके बाद वो अपने बल्ले से कोई अहम योगदान नहीं दे पाए.उन्होंने कल ही अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर चार विकेट लिये.