नई दिल्ली, 17 अप्रैल, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच आज दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक कुल 1,640 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कोरोना वायरस से राजधानी में 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 34 मरीज आईसीयू में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे बताया कि अब तक दिल्ली सरकार ने कोरोना क्लस्टर एरिया को बढ़ाकर अब 60 कर दिया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 62 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि दिल्ली में 3 स्थानों से पिछले 15 दिनों में दिलशाद गार्डन सहित कोई भी मामला सामने नहीं आया है। दिल्ली सरकार चिन्हित स्थानों पर सैनिटाइजर का छिड़काव भी कर रही है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस से 437 लोगों की मौत हो गई है और 13 हजार से ज्यादा पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है।
No comments found. Be a first comment here!