नई दिल्ली, 26 अप्रैल (वीएनआई)| आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में अपने क्षेत्र में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सभी पदों तथा विधायक पद से इस्तीफे की पेशकश की।
मध्य दिल्ली के चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र से विधायक लांबा ने ट्वीट कर कहा, मैं अपने निर्वाचन क्षेत्र की सभी तीनों सीटों पर पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी के सभी पदों से इस्तीफे की पेशकश करती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह पार्टी की भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में अंत तक समर्थन देती रहेंगी। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, हम सभी जानते हैं कि इस तरह के माहौल में न्याय और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई आसान नहीं है। इसके बाद भी यह लड़ाई बदलाव होने तक जारी रहेगी। आप नेता की यह टिप्पणी चांदनी चौक से सभी तीनों आप उम्मीदवारों के नगर निगम चुनावों में हार के बाद आई है।