नई दिल्ली, 24 दिसंबर, (वीएनआई) महाराष्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा है कि प्रदेश में यह कानून लागू नहीं होगा।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मुंबई में मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक के बाद कहा कि मुस्लिमों को इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में किसी भी समुदाय के लोगों को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर डरने की जरूरत नहीं है। वहीं महाराष्ट्र सरकार के मंत्री बालासाहेब थोरट ने कहा कि महाराष्ट्र धर्मनिरपेक्ष विचारधारा पर विश्वास रखती है। इस प्रदेश ने कभी धर्म, समुदाय के नाम पर कोई बंटवारा नहीं किया है। आज भी महाराष्ट्र संविधान की रक्षा के लिए खड़ा है। सीएए और एनआरसी देश की आत्मा को चोट पहुंचाने का काम कर रही है। हम बीजेपी को इसमें सफल नहीं होने देंगे। महाराष्ट्र में सीएए और एनआरसी लागू नहीं होगा।
गौरतलब है इससे पहले महाराष्ट्र सरकार की ओर से कहा गया कि वो नागरिकता संशोधन कानून पर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के इंतजार करेगी, लेकिन एक दिन बाद ही शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में नागरिकता कानून लागू नहीं किया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!