नई दिल्ली, 17 दिसंबर, (वीएनआई) संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के हंगामे के बीच आज लोकसभा में कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीन तलाक बिल पेश किया।
संसद में शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष पहले से ही राफेल, राम मंदिर मुद्दा, नोटबंदी और आरबीआई विवाद पर हंगामा कर रहा है। वहीं आज कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में तीन तलाक बिल पेश किया, जिसके बाद विपक्षी हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। वहीं राज्यसभा की कार्यवाही भी पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई
कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बिल पेश करते हुए सदन में कहा कि मुस्लिम महिलाओं को कभी ईमेल से तो कभी व्हाट्सएप के जरिए तलाक दिया जा रहा है, इसलिए सरकार ने इसपर रोक लगाने के मकसद से ये बिल सदन में पेश किया है। गौरतलब है सरकार ने इससे पहले भी सदन में तीन तलाक बिल को पारित कराने की कोशिश की थी लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली थी। यह विधेयक मुस्लिम महिलाओं को एक साथ तीन तलाक के खिलाफ संरक्षण देने के लिए लाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!