नई दिल्ली, 06 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट में राफेल मामले में दायर पुनर्विचार याचिकाओं पर आज सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा रक्षा मंत्रालय से दस्तावेज चोरी हुए।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने अदालत को बताया है कि कुछ दस्तावेज रक्षा मंत्रालय से किसी ने चुरा लिए हैं। हम ऐसी रक्षा खरीद से जुड़े हैं जिसमें देश की सुरक्षा शामिल है। इसमें जांच लंबित है, ये बेहद संवेदनशील मामला है। वहीं सुनवाई के दौरान प्रशांत भूषण ने सुप्रीम कोर्ट में नए दस्तावेज पेश करते हुए कहा कि उन्होंने पूरक दस्तावेज दिए हैं। इसपर सुप्रीम कोर्ट के सीजेआई ने सुनवाई करने से इंकार कर दिया और कहा कि उन्होंने वो सब पढ़ा है जो वे दे रहे हैं। इस मामले में अदालत अब किसी नए दस्तावेज पर सुनवाई नहीं करेगी। इस मामले में 14 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में 36 राफेल विमान खरीदने के लिए भारत-फ्रांस के बीच हुई डील को चुनौती देने वाली याचिकाओं को खारिज कर दिया था। गौरतलब है इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया था कि राफेल मामले को लेकर दिए फैसले पर खुली अदालत में फिर से विचार किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट में CJI रंजन गोगोई, जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस के एम जोसफ इस मामले पर सुनवाई करेंगे।
No comments found. Be a first comment here!