नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) 1984 सिख नरसंहार पर कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर जारी सियासी बवाल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा 1984 सिख दंगों पर पित्रोदा का बयान पार्टी से बिल्कुल अलग है। वहीं इस मामले में बीजेपी लगातार कांग्रेस को घेर रही है।
राहुल गांधी ने कहा, मुझे लगता है कि सैम पित्रोदा ने जो कहा वह पूरी तरह 'आउट ऑफ लाइन' है और उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।' उन्होंने कहा, मेरा मानना है कि 1984 एक ऐसी त्रासदी थी जिसने बहुत पीड़ा दी। न्याय होना चाहिए। जो लोग भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हें सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने माफी मांगी, मेरी मां सोनिया गांधी ने माफी मांगी। हम सबने अपना रुख स्पष्ट कर दिया कि वह एक भयावह त्रासदी थी जो नहीं होनी चाहिए थी।'
इससे पहले कांग्रेस ने सैम पित्रोदा के बयान से खुद को अलग करते हुए कहा कि हमने अपने नेताओं से संवेदनशील और संभलकर बयान देने की अपील की है। कांग्रेस ने कहा कि हमारा मानना है कि 1984 के सिख दंगों की ही तरह 2002 के गोधरा दंगों के पीड़ितों को न्याय मिलना चाहिए। किसी भी जाति, धर्म या पंथ के खिलाफ किए गए नरसंहार का कांग्रेस समर्थन नहीं करती है।
No comments found. Be a first comment here!