नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) पश्चिम बंगाल के बशीरहाट से लोकसभा सांसद नुसरत जहां अपनी शादी के बाद आज लोकसभा पहुंचीं। यहां उन्होंने सांसद के तौर पर शपथ ग्रहण किया। वहीं संसद में गैरहाजिर रहने और सदन में उनकी प्राथमिकताओं को लेकर सवाल पर उन्होंने सधे अंदाज में अपना जवाब दिया।
तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने कहा, मेरी प्राथमिकता में कई बातें हैं। हमारी पहली चिंता अपने निर्वाचन क्षेत्र को लेकर है, जिसे हम कल सदन के समक्ष उठाएंगे। हम वहां अपने विचार रखेंगे। गौरतलब है नुसरत जहां को सांसद के तौर पर शपथ लेने में इसलिए देरी हुई क्योंकि उन्होंने हाल ही में शादी की है। शादी समारोह के चलते वो संसद नहीं आईं। हालांकि मंगलवार को जब वो संसद पहुंची तो वो बिल्कुल पारंपरिक अंदाज में नजर आयीं। उनके साथ जाधवपुर से जीतीं टीएमसी की ही मिमि चक्रवर्ती ने भी सांसद पद की शपथ ली। मिमि भी नुसरत जहां की शादी के कार्यक्रम में शरीक थीं, इसलिए उनके शपथ में भी देरी हुई। वहीं लोकसभा के बाकी नवनिर्वाचित सांसदों ने पिछले हफ्ते शपथ ग्रहण किया था।
No comments found. Be a first comment here!