लखनऊ, 06 मई, (वीएनआई) उतरप्रदेश में लंबे समय से भाजपा से नाराज चल रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और राज्य की भाजपा सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा, मैंने पिछले महीने 13 तारीख को ही राज्य मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। जब भाजपा ने कहा कि आप हमारे सिंबल पर चुनाव लड़ें। राजभर ने कहा, मैंने उनसे कहा कि हम अपने सिंबल पर लड़ेंगे और हम 1 सीट पर लड़ेंगे। लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं थे। उन्होंने मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया। मैंने चुनाव आयोग से शिकायत दर्ज कराई है। गौरतलब है यूपी में भाजपा की सहयोगी रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर राज्य में सत्तारूढ़ भजपा की योगी सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांग जन सशक्तिकरण मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी पार्टी के लिए अधिक सीटों की मांग की थी लेकिन बीजेपी आलाकमान इसपर सहमत नहीं हुआ था।
No comments found. Be a first comment here!