पटना, 14 अक्टूबर, (वीएनआई) जेडीयू नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह की हत्या को लेकर नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि अपराधी सरेआम पुलिस की छाती में गोली ठोक रहे हैं और मुख्यमंत्री कहते हैं कि सबकुछ ठीक है। गौरतलब है बिहार में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह शहीद हो गए थे।
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री पूरी तरह से नाकाम हैं, यहां एके-47 और सनसनीखेज अपराधों की जहरीली खेती हो रही है, जिसकी वजह से हर कोई खौफजदा है। अपराधियों ने बिहार में थानाध्यक्ष को गोली मारी। नीतीश जी कहते है आल इज़ वेल। और यहाँ अपराधी सामान्य नागरिकों के बाद अब पुलिस की छाती में गोली ठोंक रहे है। सीएम की नाकामी से सूबे में AK-47 और सनसनीखेज़ अपराधों की ज़हरीली खेती हो रही है! पूरा सूबा ख़ौफ़ज़दा है! बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर 27 साल से एक राजनीतिक कार्यकर्ता की हत्या का केस चल रहा है। जो मुख्यमंत्री ख़ुद हत्या आरोपी है उसे दूसरे हत्यारों से तो सहानुभूति होगी ही। एक हत्या आरोपी मुख्यमंत्री दूसरों के साथ कैसे न्याय करेगा? साहब, जनता बगुले और कौअे का अंतर समझती है।
No comments found. Be a first comment here!