नई दिल्ली, 03 दिसंबर, (वीएनआई) लम्बे समय से चारा घोटाला मामले में जेल में बंद लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल का अध्यक्ष चुना गया है।
लालू यादव निर्विरोध हुए इस चुनाव में 11वीं बार आरजेडी की कमान संभालेंगे। वहीं इस चुनाव से पहले राजनीतिक गलियारे में ऐसी चर्चाएं थीं कि पार्टी अध्यक्ष की रेस लालू के बेटे तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी रेस में हैं। लेकिन अध्यक्ष पद के लिए ना ही पार्टी से और ना ही उनके परिवार से किसी ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र भरा। गौरतलब है कि आरजेडी की स्थापना को 22 वर्ष पूरे हो चुके हैं और यह 11वीं बार है जब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!