नई दिल्ली, 28 मार्च, (वीएनआई)
1. वर्ल्डकप सेमीफाइनल में हार के बाद भारतीय टीम शुक्रवार रात भारत लौट आई, पूरी टीम मुंबई एयरपोर्ट पर उतरी और उसके बाद कप्तान धोनी और रैना दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे।
2. बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने भारतीय टीम को वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी है और कप्तान धोनी की तारीफ की है।
3. आईसीसी वर्ल्डकप 2015 के ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना और इंग्लैंड के केटलबोरो को मैदानी अंपायर नियुक्त किया गया है, जबकि रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे।
4. सैयद मुश्ताक़ अली टी-20 टूर्नामेंट के कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली की टीम को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी, कल हरियाणा ने दिल्ली को मात्र एक रन से हराया।
5. इंडियन ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट में कल खेले गए मुकाबले में भारत की साइना नेहवाल ने हना को 21-15, 21-12 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, अगर आज साइना सेमीफाइनल जीत जाती है तो वो वर्ल्ड न० 1 बन जायेंगी।