आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और व्यापार में यूएई ,भारत का अग्रणी साझेदार हो-पीएम मोदी

By Shobhna Jain | Posted on 17th Aug 2015 | VNI स्पेशल
altimg
अबू धाबी,17 अगस्त (शोभनाजैन,वीएनआई)प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपनी संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे दिन आतंकवाद के 'साझा खतरे' के खिलाफ लड़ाई और आपसी व्यापार में यूएई के भारत का अग्रणी साझेदार बनने पर बल दिया . आज यहा सउदी शहजादे शेख मोहम्मद बिन जायेद अल नह्यान से आतंकवाद के साझा खतरे के खिलाफ लड़ाई मे सहयोग बढाने तथा व्यापारिक संबंधो को नई उंचाएयो तक ले जाने के बारे मे विचार विमर्श के दौरान श्री मोदी ने कहा कि वह चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आपसी व्यापार में यूएई , भारत का अग्रणी साझेदार हो। इससे पूर्व आज आबूधाबी के हाईटेक शहर मसडर मे उद्द्योग्पतियो से मुलाकात के दौरान ्श्री मोदी ने उनसे भारत मे निवेश का आह्वान करते हुए कहा कि भारत में निवेश के अनेक अवसर हैं। उन्होने कहा, " भारत तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था है। भारत में विकास के कई अवसर हैं,यह संभावनाओं का देश है। भारत मे इस वक्त एक ट्रिलियन डॉलर निवेश की ततकाल जरूरत है, भारत की 125 करोड़ जनता बड़ा बाजार नहीं, अपितु वे महान शक्ति का स्रोत हैं।" प्रधानमंत्री व सउदी शहजादे के बीच हुई चर्चा मे द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा दोनों नेताओं ने क्षेत्र की स्थिति, खासकर इस्लामिक स्टेट मिलिटेंट ग्रुप,आईएसआईएस सहित विभिन्न स्रोतों से आतंकवाद और उग्रवाद के बढ़ते खतरों पर चर्चा की।शेख जायेद अल नह्यान अपने देश की सशस्त्र बलों के सर्वोच्च उपकमांडर भी हैं। अमीरात पैलेस होटल में हुई इस वार्ता के दौरान दोनों नेताओ ने दोनों देशों के बीच संबंधों को और प्रगाढ बनाने तथा आर्थिक सहयोग को बढ़ाते हुए ्नये असीम अवसरों का लाभ उठाने के बारे में चर्चा की। वार्ता के बाद शहजादे नह्यान ने मोदी के सम्मान में भोज का आयोजन किया। सूत्रो के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है.आपुष्ट समाचारो के अनुसार भारत का प्रवर्तन निदेशालय दुबई स्थित अनेक देशो मे में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की अथाह संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. दाउद मुद्दे को प्रधान मंत्री की सउदी प्रधान मंत्री के साथ आज शाम होने वाली चर्चा मे उठाये जाने की उम्मीद है. सूत्रो के अनुसार श्री मोदी की यात्रा के अहम उद्देश्यों में से एक ये भी है कि वो अरब विश्व में आइएसआइएस के खतरों से निबटने के लिए यूएइ के संसाधनों का बेहतर उपयोग करना चाहते हैं. भारत आइएसआइएस की कैद में फंसे 39 भारतीयों की रिहाई के लिए यूएइ की मदद ले रहा है. माना जा रहा है दोनों देश आतंकवाद-निरोधी सहयोग समझौते पर हस्ताक्षर कर सकते हैं. श्री मोदी 34 वर्ष बाद यूएई की यात्रा पर आए पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं .इससे पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1981 में यूएई का दौरा किया था। प्रधान मंत्री मोदी ने उद्द्योग्पतियो से कहा, "मुझे कुछ समस्याओं के बारे में बताया गया.. मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम उन समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।"पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर अप्रतयक्ष निशाना साधते हुए उन्होने कहा' हमें समस्याएं विरासत में मिली हैं, चीजों को शुरू करना प्राथमिकता है जो पिछली सरकारों के अनिर्णय और सुस्ती के कारण अटकी हुई थीं.' उन्होंने कहा, "जहां तक भारत मे आवास उपलब्ध करने की बात है तो हमें प्रौद्योगिकी की जरूरत है, तेज और गुणवत्तापूर्ण निर्माण की जरूरत है। कम लागत पर आवास हमारी सबसे बड़ी जरूरत है और यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है।"प्रधानमंत्री ने कहा ' रियलस्टेट और इंफ्रास्ट्रेक्चर में निवेश की संभावनाएं आपार हैं. मुझे 2022 तक 5 करोड़ लोगों को सस्ते मकान उपलब्ध कराने हैं. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ), विश्वबैंक और मूडीज जैसे सभी प्रमुख संस्थान इस बात पर सहमत हैं कि भारत विश्व की सबसे तेजी से वृद्धि दर्ज करती अर्थव्यवस्था है. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की वृद्धि की संभावना और संयुक्त अरब अमीरात की ताकत, दोनों मिलकर इसे एशिया की सदी बना सकते हैं. हमें समस्याएं विरासत में मिली हैं, चीजों को शुरू करना प्राथमिकता है जो पिछली सरकारों के अनिर्णय और सुस्ती के कारण अटकी हुई थीं. उन्होंने कहा कि वह भारत में आर्थिक वृद्धि के लिए आधारभूत संरचना के निर्माण में यूएई से निवेश चाहते हैं. उन्होंने यहां टच स्क्रीन बोर्ड पर हिंदी मे अपना हस्ताक्षर करते हुए लिखा ' विज्ञान ही जीवन है ' . . मैसडर को सिटी ऑफ फ्यूचर भी कहा जाता है .यहां दुनिया का पहला पर्यावरणीय शहर तैयार हो रहा है. इस हाईटेक शहर को सौर और नवीकरणीय ऊर्जा प्रणाली से सुसज्जित किया जा रहा है. इससे पहले कल पीएम मोदी की यात्रा पर यूएई सरकार का बड़ा फैसला करते हुए कहा कि भारतीयों की मांग पर अबूधाबी में मंदिर के लिए जमीन मिलेगी. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट पर भी दी है. उन्होंने लिखा है कि मैं यूएई सरकार का धन्यवाद करता हूं जिसने अबूधाबी में मंदिर निर्माण के लिए भूमि देने का वादा किया है. यह एक बड़ा कदम है. कल अपने पहले सार्वजनिक कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां स्थित विश्व की तीसरी सबसे बड़ी मसजिद के दीदार के साथ की. 1,80,000 वर्ग फुट के प्रांगण वाली शेख जायेद भव्य मसजिद दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी मस्जिद है. मसजिद में आगंतुक पुस्तिका में मोदी ने लिखा, ‘‘मैं इस शानदार, विशाल और खूबसूरत इबादतगाह में आकर प्रसन्न हूं. यह दुनिया भर की रचनात्मकता और कौशल की बदौलत निर्मित मानवीय उपलब्धि और एकता का बेजोड़ नमूना है. विश्वास है कि यह शांति , करुणा, सौहार्द और समावेशिता का प्रतीक होगी जो इसलाम की आस्था में समाहित है.’’ इस दौरे का सबसे अहम मेगा शो आज शाम दुबई के अत्याधुनिक क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया गया है जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 40 हजार लोगों को संबोधित करेंगे.वी एन

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india