नई दिल्ली, 14 दिसंबर, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ रही रेप की घटनाओं के विरोध में 12 दिन से आमरण अनशन पर बैठीं दिल्ली महिला आयोग अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखा है।
स्वाति मालीवाल ने अपने पत्र में मांग की है कि दिशा बिल को पूरे देश में लागू किया जाए। उन्होंने कहा आज मेरे आमरण अनशन का 12वां दिन है। मैंने आपको पहले ही दिन खत लिखकर जरूरी कार्रवाई की मांग की थी। मैं इस बात से काफी दुखी हूं कि इस कठिन समय और देशभर से उठती मांग के बीच आपने हमारी अपील पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। आज, हमारी सैकड़ों बेटियों और बहनों की जिंदगी रोज बर्बाद हो रही है। मैं खुद बलात्कारियों को सजा देने के लिए एक निश्चित ढांचे की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हूं।
स्वाति मालीवाल ने आगे दिशा बिल पास करने के लिए आंध्रप्रदेश विधानसभा की सराहना की और कहा कि महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए यह बेहद जरूरी था। उन्होंने अपने खत में प्रधानमंत्री से कहा मैं आपसे अपील करती हूं कि पूरे देश में दिशा बिल को लागू किया जाए। मेरा इन 12 दिनों में 8 किलो से अधिक वजन कम हो गया है और मैं शारीरिक पीड़ा में हूं। लेकिन मैं आपको ये विश्वास दिला दूं कि मैं तब तक आमरण अनशन पर बैठी रहूंगी जब तक दिशा बिल देश में लागू नहीं हो जाता।
No comments found. Be a first comment here!