नई दिल्ली, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह हुए राजनीतिक उलटफेर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देवेंद्र फडणवीस जी और अजित पवार जी को क्रमशः मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई। मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे। सीएम पर की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने स्पष्ट जनादेश दिया था। हमारे साथ लड़ी शिवसेना ने उस जनादेश को नकार कर दूसरी जगह गठबंधन बनाने का प्रयास किया। महाराष्ट्र को स्थिर शासन देने की जरूरत थी. महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने का फैसला करने के लिए अजित पवार को धन्यवाद।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ दिलाई। वहीं अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। गौरतलब है बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार को लेकर चल रही उठापटक का पूरा खेल ही बदल दिया और सरकार बना ली।
No comments found. Be a first comment here!