नई दिल्ली, 02 नवंबर, (वीएनआई) तीन लोकसभा और 29 विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव की आज सुबह से जारी मतगणना के बीच चुनाव आयोग ने उपचुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों को जुलूस न निकालने का आदेश जारी किया है।
चुनाव आयोग ने कहा है कि काउंटिंग पूरी होने के बाद किसी भी विजयी उम्मीदवार को जुलूस निकालने की अनुमति नहीं दी जाएगी। चुनाव आयोग ने आगे कहा है कि जीतने वाला उम्मीदवार जब रिटर्निंग अधिकारी से चुनाव जीतने का प्रमाण पत्र लेने जाएगा तो उसके साथ 2 से अधिक व्यक्तियों को जाने की अनुमति नहीं होगी। चुनाव आयोग ने ये फैसला कोरोना महामारी को देखते हुए लिया है। गौरतलब है कि 30 अक्टूबर को तीन लोकसभा और 30 विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान के नतीज आज घोषित किए जा रहे हैं।