पटना, 30 दिसंबर, (वीएनआई) बिहार के औरंगाबाद में शनिवार को देर रात नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाते हुए 6 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
नक्सलियों ने एक वृद्ध को गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई। मरने वाले को भाजपा विधान परिषद के सदस्य राजेंद्र कुमार सिंह के चाचा बताया जा रहा है। वहीं नक्सलियों ने 4 बसों को भी आग के हवाले कर दिया। गौरतलब है नक्सलियों ने 100 से ज्यादा राउंड फायरिंग की और 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। वहीं सीआरपीएफ और पुलिस की टीम नक्सली हमले की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गई और घेरेबंदी शुरू कर दी। पुलिस ने नक्सलियों का पीछा किया और इस दौरान दोनों के बीच गोलीबारी हुई।
No comments found. Be a first comment here!