नई दिल्ली, 07 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का बीती रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में 67 वर्ष की आयु मेंनिधन हो गया। सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रहेगा, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकते हैं।
सुषमा स्वराज के अंतिम दर्शन के लिए दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक लोग भाजपा के कार्यालय में इकट्ठा होंगे, जहां उनका पार्थिव शरीर रखा जाएगा। सुबह 11 बजे तक उनका पार्थिव शरीर उनके आवास पर रहेगा, जहां उनके अंतिम दर्शन किए जा सकते हैं। दोपहर को 3 बजे सुषमा स्वराज की अंतिम यात्रा निकलेगी, जोकि लोधी रोड के शवदाह गृह तक जाएगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
सुषमा स्वराज के आकस्मिक निधन से देशभर में शोक की लहर है। वहीं सभी राजनीतिक दलों ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर करते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की है। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर तमाम दिग्गज लोगों ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी।
No comments found. Be a first comment here!