सियोल, 15 मार्च (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया में अभियोजकों ने भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहीं बर्खास्त राष्ट्रपति पार्क ग्युन-हे से 21 मार्च को अपने कार्यालय में पेश होने के लिए कहा है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी।
अभियोजकों ने आज इस संबंध में पार्क को सूचित किया। इसके अनुसार, पार्क से 21 मार्च को सुबह 9.30 बजे अभियोजन कार्यालय में उपस्थित होने के लिए कहा गया है। इस बीच, पार्क की टीम ने कथित तौर पर कहा है कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगी। पार्क रविवार रात को राष्ट्रपति निवास 'ब्ल्यू हाउस' छोड़ने के बाद से सियोल के दक्षिणी जिले में एक निजी आवास में रह रही हैं। बीते शुक्रवार को संवैधानिक अदालत ने पार्क के खिलाफ संसद से तीन माह पहले पारित महाभियोग प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। पार्क पहली दक्षिण कोरियाई नेता हैं, जिन पर महाभियोग चलाकर उन्हें अपदस्थ किया गया है।
पार्क पर अपनी मित्र और सलाहकार चोई-सून-सिल के साथ साठगांठ करके 2015 में सैमसंग समूह की दो सहयोगी कंपनियों के विलय में मदद केबदले रिश्वत लेने का आरोप है। पार्क पर चोइ सून सिल द्वारा नियंत्रित दो गैर लाभकारी संस्थाओं को बड़ी राशि दान देने के लिए कंपनियों पर दबाव डालने का भी आरोप है।