हूवर, 24 नवंबर, (वीएनआई) अलबामा के एक शॉपिंग मॉल में ब्लैक फ्राइडे से पहले दो युवकों के बीच हुई लड़ाई के बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उस व्यक्ति को मार गिराया, जिसने माॉल में गोलीबारी की। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।
पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा कि गुरुवार की रात में दो व्यक्ति के बीच हूवर के रिवरचेज गैलेरिया में आपस में ‘हाथापाई’ हो गई और इसी दौरान एक व्यक्ति ने हैंडगन निकालकर दूसरे को दो गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि मॉल की सुरक्षा में तैनात दो अधिकारियों ने जब गोलीबारी की आवाज सुनी तो वह संबंधित जगह पर गए और उन्होंने वहां एक संदिग्ध को पिस्तौल लहराते हुए देखा और उसे गोली मार दी। उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं गोलीबारी के दौरान 12 वर्षीय एक लड़की को भी गोली लग गई थी, जो अस्पताल में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई गई है।
No comments found. Be a first comment here!