पटना, 23 जून, (वीएनआई) विपक्षी एकता को लेकर आज बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, भारत में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी की 'भारत जोड़ो' विचारधारा है और दूसरी तरफ आरएसएस और भाजपा की 'भारत तोड़ो' विचारधारा है...।
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, भाजपा हिंदूस्तान को तोड़ने, नफरत और हिंसा फैलाने का काम कर रही है। कांग्रेस जोड़ने का काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी का डीएनए बिहार में है।
राहुल गांधी ने आगे कहा, पूरा देश समझ गया है कि नरेंद्र मोदी और भाजपा का मतलब सिर्फ 2-3 लोगों को फायदा पहुंचाना है। वहीं कांग्रेस का मतलब देश के गरीबों के साथ खड़े होना और उनके लिए काम करना है। उन्होंने कहा, भाजपा नफरत, हिंसा फैलाने और देश को तोड़ने का काम कर रही है।' हम प्यार फैलाने और एकजुट होने के लिए काम कर रहे हैं।' विपक्षी दल आज यहां आए हैं और हम मिलकर बीजेपी को हराएं। उन्होंने कहा, कर्नाटक में भाजपा ने जीत के दावे किए, लेकिन कांग्रेस पार्टी एक साथ खड़ी हो गई। कर्नाटक से भाजपा गायब हो गई। तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान में भी भाजपा दिखाई नहीं देगी, कांग्रेस जीतेगी।
No comments found. Be a first comment here!