रामपुर, 03 अक्टूबर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने विवेत तिवारी हत्याकांड को लेकर गांधी जयंती के दिन अनोखे अंदाज में अपना विरोध जताया है। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ तपती धूप में मौन रहकर बिना कुछ बोले केवल तख्तियों पर नारे लिखकर केंद्र और राज्य सरकारों पर निशाना साधा है।
आजम खान ने अपने समर्थकों के साथ तपती धूप में जिस तख्ती को अपने हाथ में पकड़े थे उसपर लिखा था योगी जी, 'विवेक तिवारी के हत्यारों को फांसी तक पहुंचाने की घोषणा करो'। ऐसी ही तख्ती उनके बगल में खड़े विधायक नसीर खां ने भी पकड़ रखी है। इसके अलावा उनके समर्थक हैं जो अलग-अलग मुद्दों जैसे की राफेद सौदे और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे को लेकर लाइने लिखी गई थी और विरोध जताया गया था।एक जानकारी के अनुसार आजम खान के साथ बाकी सपा नेता करीब डेढ़ घंटे तक तपती धूप में हाथ में तख्ती लिए खड़े रहे। इस दौरान किसी भी नेता ने एक शब्द नहीं बोला। बस चुपचाप अपना विरोध जताया और वहां से चले गए। वहीं आजम खान ने महात्मा गांधी की श्रृद्धाजलि देने के बाद कहा कि देश में हालात बहुत खराब हैं। हमने जो सवाल उठाए हैं उस पर बहस होनी चाहिए, नहीं तो लोकतंत्र का बचना खतरे में पड़ जाएगा।
गौरतलब है कि लखनऊ के गोमती नगर इलाके में शुक्रवार रात करीब 1.30 बजे के आसपास विवेक तिवारी की गोली लगने से मौत हो गई। विवेक तिवारी अपनी सहयोगी को घर छोड़ने जा रहे थे। तभी रास्ते में आए दो पुलिसकर्मियों में से एक ने किसी बात को लेकर विवेक तिवारी पर गोली चला दी। इस घटना के बाद से ही काफी बवाल भी मचा हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!